पटना, 30 मार्च । राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि राजद का गठबन्धन कांग्रेस से हुआ है, किसी व्यक्ति से नहीं।
हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुके पूर्व सांसद पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पूर्णिया सीट राजद के कोटे में चल गई है। पप्पू पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़े हैं।
तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा। महागठबंधन में वामपंथी दलों की तीन पार्टियां, राजद और कांग्रेस हैं।
उन्होंने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।” उन्होंने महागठबंधन को मजबूत और जनता का गठबन्धन बताते हुए कहा कि एनडीए में तो कई लोगों को जगह ही नहीं मिली।
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के पिछले चुनाव की तरह परिणाम आने वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि उन लोगों को शुभकामनाएं हैं, लेकिन हर बार ऐसा रिजल्ट नहीं रहता है। कोई अमृत पीकर स्वर्ग से नहीं आता है।