पिथौरागढ़, 6 जुलाई। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी सामने आई हैं।
कई सड़कों पर मलबा आने से उनका संपर्क टूट गया है। पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां गंगोलीहाट घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाली के पास भूस्खलन हो गया है।
भूस्खलन की वजह से मलबा आने से रोड बंद हो गया। रोड पर सैकड़ों वाहन फंसने से लंबा जाम लग गया है। वहीं सड़क से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बुलडोजर से रोड को खोलने का तेजी से काम किया जा रहा है।
बता दें कि पिथौरागढ़ में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण थल मुनस्यारी मोटर मार्ग भी पिछले चार दिनों से बंद है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड को खोलने का काम जारी है।
लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़क से मलबा हटाने में काफी मुश्किल आ रही है। पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर आ कर गिर रहे हैं।