N1Live National गाजियाबाद में पुलिस से हुई मुठभेड़ में लुटेरा ‘बॉडीगार्ड’ गिरफ्तार, तमंचा और लूट का सामान बरामद
National

गाजियाबाद में पुलिस से हुई मुठभेड़ में लुटेरा ‘बॉडीगार्ड’ गिरफ्तार, तमंचा और लूट का सामान बरामद

Robber 'bodyguard' arrested in encounter with police in Ghaziabad, pistol and looted items recovered

गाजियाबाद, 28 अगस्त। गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है। इस बदमाश पर लूट और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

बीते 24 अगस्त को इसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ट्रक ड्राइवर को चाकू मारकर घायल कर दिया था और उसके साथ लूट कर फरार हो गया था। गिरफ्तार बदमाश का नाम बॉडीगार्ड उर्फ रिजवान है और वह पिलखुवा का रहने वाला है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 मोटर साइकिल, 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस तथा लूट का 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि साहिबाबाद थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकने का इशारा किया गया लेकिन वह बाइक लेकर भागने लगा।

पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उसका नाम बॉडीगार्ड उर्फ रिजवान है और वह पिलखुवा का रहने वाला है।

इसे अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीते 24 अगस्त को एक ट्रक ड्राइवर को चाकू से घायल कर उसके साथ लूटपाट की थी। इस पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

Exit mobile version