N1Live National पीएम मोदी ने जनधन योजना से लोगों को बैंक से जुड़ने का दिया अधिकार : सिंधिया
National

पीएम मोदी ने जनधन योजना से लोगों को बैंक से जुड़ने का दिया अधिकार : सिंधिया

PM Modi gave people the right to join banks through Jan Dhan Yojana: Scindia

ग्वालियर, 28 अगस्त । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने जनधन खाता योजना के 10 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-जन को बैंक से जुड़ने का अधिकार दिया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में जन धन के तहत 53 करोड़ खाते पूरे देश में खुल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक व्यक्ति को बैंक खाते से जोड़ने का अधिकार दिया है। यह आर्थिक रूप से देश के लोगों की स्वतंत्रता है। यूपीआई ट्रांजैक्शन के उपयोग में आज हम पूरी दुनिया में तेजी से उभर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए की राशि जनधन खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है। यह अपने आप में एक नया इतिहास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। धार्मिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से विश्व गुरु बनने के लिए देश आगे बढ़ रहा है।

जनधन योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज हम एक महत्वपूर्ण अवसर मना रहे हैं। जनधन योजना के 10 साल पूरे हुए। सभी लाभार्थियों को बधाई और इस योजना को सफल बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को बधाई। जन धन योजना वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों को सम्मान देने में सर्वोपरि रही है।”

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है। ग्वालियर निवेशकों के स्वागत और नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव को को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि ‘हमारा ग्वालियर, बदलता ग्वालियर’ ‘हमारा ग्वालियर, नया ग्वालियर’ इसी संदेश के साथ हमने 2020 में प्रदेश में एक नई शुरुआत की थी। उसी सफर पर हम संकल्पित रूप से आगे बढ़ रहे हैं। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में हम सब मिलकर ग्वालियर को आगे बढ़ाएंगे।

Exit mobile version