N1Live Entertainment रॉकी ने हिना खान को ‘फ्रेंडशिप डे’ पर दी खास शुभकामनाएं, लिखा- ‘वह रानी, जिससे मैंने पहले दोस्ती की’
Entertainment

रॉकी ने हिना खान को ‘फ्रेंडशिप डे’ पर दी खास शुभकामनाएं, लिखा- ‘वह रानी, जिससे मैंने पहले दोस्ती की’

Rocky gave special wishes to Hina Khan on 'Friendship Day', wrote- 'The queen with whom I befriended first'

फेमस टीवी कपल रॉकी जायसवाल और हिना खान की दोस्ती और प्यार की कहानी फैंस के लिए हमेशा खास रही है। फ्रेंडशिप डे पर रॉकी ने हिना खान के लिए बेहद खास पोस्ट शेयर किया।

रॉकी ने इंस्टाग्राम पर हिना के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। ये तस्वीरें उनके साउथ कोरिया ट्रिप की हैं, जिसमें रॉकी सिंपल कपड़ों में नजर आ रहे हैं, वहीं हिना कोरियन डॉल की तरह लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट और पिंक कलर की फ्रिल ड्रेस पहनी हुई है। इस फोटो के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा।

रॉकी ने कैप्शन में लिखा, ”वह रानी जिससे मैंने दोस्ती की और उसे अपनी पूरी जिंदगी पर राज करने का अधिकार दिया है। वह मेरी सबसे करीबी दोस्त और साथी है। मेरी जिंदगी में वह है, इसके लिए मैं उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं’।

उन्होंने ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे माय लव’ भी लिखा। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं।

हाल ही में हिना खान ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया था कि दोनों के बीच की समझदारी और शांत बातचीत उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो अपने पति के साथ होने वाली असहमतियों को कैसे हैंडल करती हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, “शांत रहना और खुलकर बात करना। इसके जरिए ही हम हमारे बीच के मतभेदों को आसानी से सुलझा लेते हैं। ईमानदारी से कहें तो हम बहुत कम ही लड़ते हैं, शायद साल में कभी एक बार। जब ऐसा होता है तो मैं उन्हें तगड़ी खुराक देती हूं।”

वहीं, रॉकी ने कहा, “मैं बात करके जल्द से जल्द मामले को सुलझाने में यकीन करता हूं।”

शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “सच बताऊं तो हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है। सब कुछ वैसा ही है। सिर्फ एक ही बदलाव आया है, वो ये कि अब हम एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में अपना परिचय देते हैं। पहले मैं बस इतना ही कहती थी कि मिलिए मेरे पार्टनर से या मिलिए रॉकी से। अब ये हो गया है, मिलिए मेरे पति से और मिलिए मेरी पत्नी से।”

Exit mobile version