N1Live National झारखंड के धनबाद में कार से 34.74 लाख रुपए जब्त
National

झारखंड के धनबाद में कार से 34.74 लाख रुपए जब्त

Rs 34.74 lakh seized from car in Dhanbad, Jharkhand

धनबाद, 5 अप्रैल धनबाद के मैथन में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 34.74 लाख रुपए बरामद किए हैं। आशंका है कि इस रकम का इस्तेमाल चुनाव कार्य को प्रभावित करने के लिए किया जाना था।

कार पर सवार लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार यह रकम बंगाल के दुर्गापुर से झारखंड के हजारीबाग ले जाई जा रही थी। कार सवार दो लोगों को पुलिस मैथन ओपी लाकर पूछताछ कर रही है। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है।

पुलिस को रकम के स्रोत के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके पहले बुधवार की देर रात गिरिडीह जिले में जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक यात्री बस से 1.09 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। जिस बस से रकम की बरामदगी हुई, वह बिहार के गया से कोलकाता जा रही थी।

झारखंड में पिछले दस दिनों के दौरान अलग-अलग जिलों में पुलिस ने कुल मिलाकर करीब 2.50 करोड़ की रकम जब्त की है।

चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है और इस दौरान 50 हजार रुपए से ज्यादा नगदी लेकर चलने पर रोक है।

Exit mobile version