May 9, 2025
Uttar Pradesh

वाराणसी में अजय राय के राफेल बयान पर बवाल, ‘पाकिस्तानी हीरो’ बताकर लगाए गए पोस्टर

Ruckus in Varanasi over Ajay Rai’s Rafale statement, posters put up calling him a ‘Pakistani hero’

वाराणसी, 8 मई । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल लड़ाकू विमान को लेकर दिए गए विवादित बयान ने वाराणसी में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। अजय राय के बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश और सेना का अपमान करार दिया है।

दरअसल, अजय राय ने राफेल को ‘खिलौना’ बताते हुए उस पर नींबू-मिर्ची लटकाने की बात कही। इस बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने हाथों-हाथ लिया और इसे भारत के खिलाफ प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया, जिसके बाद वाराणसी में काशीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।

शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय राय के खिलाफ पोस्टर लगाए, जिनमें उन्हें ‘पाकिस्तानी हीरो’ बताया गया है।

वाराणसी के कई प्रमुख स्थानों पर लगे इन पोस्टरों में अजय राय की तस्वीर के साथ पाकिस्तानी न्यूज चैनल के स्क्रीनशॉट शामिल हैं, जहां उनके बयान को प्रमुखता से दिखाया गया। पोस्टर शहर के चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर देखे जा रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ता सुनील यादव ने कहा, “अजय राय ने राफेल पर नींबू-मिर्च लगाया। ये देश राफेल का अपमान नहीं सहेगा। हम अजय राय को कहना चाहते हैं कि सेना और देश के खिलाफ बात करना अच्छी बात नहीं है। देश युद्ध के मुहाने पर है और कांग्रेस सेना का मनोबल गिरा रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस बार-बार सेना और देश विरोधी बयान देकर देश की अखंडता पर चोट कर रही है।

उल्लेखनीय है कि अजय राय ने 4 मई को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, “राफेल लड़ाकू विमानों पर नींबू-मिर्ची लटकाकर हवाई अड्डों पर खड़ा कर दिया गया है।”

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की कथित निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए राफेल का एक खिलौना मॉडल दिखाया, जिस पर नींबू-मिर्ची लटकी थी। इस बयान को पाकिस्तानी चैनल ने अपने प्राइम टाइम शो में चलाया था।

Leave feedback about this

  • Service