September 24, 2024
National

रुक्मिणी मैत्रा के ह्यूमनॉइड रोबोट ने ‘बूमरैंग’ में लगाया हंसी का तड़का

मुंबई, 25 मई । जीत और रुक्मिणी मैत्रा स्टारर अपकमिंग बंगाली फिल्म ‘बूमरैंग’ का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जीत एक रोबोटिक्स साइंटिस्ट है और वह निशा (रुक्मिणी द्वारा अभिनीत) नाम की फीमेल ह्यूमनॉइड रोबोट डिजाइन करता है, जो बिल्कुल उसकी पत्नी ईशा की तरह दिखती है।

ट्रेलर को देख दर्शक हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आप देख सकेंगे कि निशा को जानने के बाद लोगों में किस तरह का भ्रम बना रहता है और कैसे उसके साथ उनकी बातचीत हंसी-मजाक में बदल जाती है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए जीत ने आईएएनएस को बताया, “कोई भी कहानी जब सिनेमैटिक शेप लेती है तो अपने सपनों को पंख देने जैसी होती है। हमारी फिल्म ‘बूमरैंग’ मशहूर बंगाली कॉमेडी प्ले ‘पुनो राय रूबी राय’ पर आधारित है। मैं काफी समय से एक मजेदार कॉमेडी फिल्म करना चाहता था और तभी इसका ऑफर आया। हमें ड्रामा का आइडिया पसंद आया।”

रुक्मिणी फिल्म में ह्यूमनॉइड रोबोट निशा और जीत की पत्नी ईशा दोनों का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि रोबोट के रोल के लिए, उन्हें फिजिकल मूवमेंट्स पर काफी हद तक कंट्रोल करना पड़ा।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, ”निशा के रोल के लिए आवाज पर काम करना पड़ा और उसे बनाए रखने के लिए एक निश्चित ग्राफ भी था। इसके अलावा, आई कॉन्टेक्ट और फेस मूवमेंट्स योजनाबद्ध तरीके से करनी पड़ी, जिसके लिए मैंने अपने डायरेक्टर के साथ वर्कशॉप की और रिहर्सल भी किया। इन सबके बीच निशा के किरदार को दर्शकों के सामने इस तरह से पेश करना था कि वे इसे तुरंत प्यार करने लगें। इस पर काफी मेहनत की गई।” ‘बूमरैंग’ 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service