सोनीपत, 19 जून सचखंड एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद सोमवार रात खुद को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को हादसे की सूचना दी।
जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में से एक की पहचान कैथल के पुंडरी निवासी मयंक के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास जारी हैं, जो 30 साल का लग रहा है।
जांच अधिकारी अजय ने बताया कि मयंक (20) औरंगाबाद से करनाल जा रही सचखंड एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जब ट्रेन हरसाना कलां रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो किसी ने रेलवे ट्रैक के पास खेतों में आग देखकर ट्रेन में आग लगने का शोर मचा दिया।
आग लगने की अफवाह फैलने के बाद मयंक और दूसरे युवक जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए, लेकिन उनकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात 10 से 11 बजे के बीच हुआ।