N1Live Entertainment रूपाली गांगुली ने किया ‘बायकॉट तुर्की’, देशवासियों से की खास अपील
Entertainment

रूपाली गांगुली ने किया ‘बायकॉट तुर्की’, देशवासियों से की खास अपील

Rupali Ganguly did 'Boycott Türkiye', made a special appeal to the countrymen

भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पड़ोसी मुल्क का समर्थन करने वाले देश तुर्की को लेकर फिल्म जगत के सितारों में खासा रोष देखने को मिल रहा। गायक विशाल मिश्रा के ‘बायकॉट तुर्की’ के बाद अब अभिनेत्री रूपाली गांगुली की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रूपाली ने न केवल तुर्की को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की बल्कि देशवासियों से खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक होने के नाते हम इतना तो कर ही सकते हैं।

एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “प्लीज, क्या हम तुर्की के लिए अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं। यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स, इन्फ्लुएंसर्स, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी टिकट कैंसल कर दें। हम सब भारतीय होने के नाते इतना तो कर ही सकते हैं।”

तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन देने को लेकर फिल्म और टीवी जगत के सितारों के साथ ही आम लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। तुर्की के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे न तो वहां का सेब खाएंगे और न वहां घूमने जाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि वो कभी भी तुर्की, अजरबैजान नहीं जाएंगे। भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल हमला करने वाले पाकिस्तान का तुर्की ने समर्थन किया था।

विशाल ने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “मैं कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा। न कॉन्सर्ट के लिए न छुट्टी के लिए। मेरी बात को याद रखिए और मार्क कर लीजिए। कभी भी नहीं।”

विशाल के बाद टीवी स्टार कुशाल टंडन की मां ने भी अपनी तुर्की ट्रिप कैंसिल कर दी थी। कुशाल ने एक्स हैंडल पर लिखा था, “मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने तुर्की ट्रिप पर जाने वाली थीं। लेकिन, अब उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दी है। उन्हें एयरलाइंस और होटलों से कोई रिफंड नहीं मिला है।”

Exit mobile version