N1Live National बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता, दिल्ली की मेयर दें इस्तीफा : राजा इकबाल
National

बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता, दिल्ली की मेयर दें इस्तीफा : राजा इकबाल

Safety of children is our first priority, Delhi Mayor should resign: Raja Iqbal

नई दिल्ली, 30 जुलाई । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।

भाजपा इस घटना को लेकर लगातार दिल्ली सरकार और एमसीडी पर सवाल उठा रही है। इस बीच एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “जब से आम आदमी पार्टी की दिल्ली के अंदर सरकार आई है। तब से दिल्ली में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।”

राजा इकबाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भाजपा का शुरुआत से ही एक मत है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां नहीं हो। कोचिंग सेंटर में छात्रों के साथ किसी भी तरीके का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, यहां कानून का सिर्फ मजाक बनाया गया है।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली की मेयर झूठ बोलती हैं और कहती हैं कि 26 जून को छोटे-बड़े सभी नाले साफ कर दिए गए। एमसीडी के 85 फीसद नाले पूरी तरीके से साफ कर दिए गए। जबकि 29 जुलाई को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि कोई काम नहीं हुआ। नालों से गाद नहीं निकाली गई। इस मुद्दे पर या तो मेयर झूठ बोल रही हैं या सौरभ भारद्वाज झूठ बोल रहे हैं। अगर वे लोग झूठ बोल रहे हैं, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”

राजा इकबाल ने हादसे का जिक्र करते हुए कहा, “कानून के सामने सब बराबर हैं। कोचिंग सेंटर चाहे किसी बड़े नेता का हो या किसी साधारण शख्स का, कानून अपना काम करेगा। जो भी लोग गलत काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

Exit mobile version