रांची, 12 अगस्त । झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच चुनाव आयोग जागरूकता लाने के लिए चुनाव क्विज 2024 का आयोजन करने जा रहा है।
निर्वाचन आयोग द्वारा सैल्यूट टू बीएलओ और इलेक्शन क्विज कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। क्विज का रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू होगा जो 26 सितंबर तक चलेगा। 29 सितंबर को ऑनलाइन क्विज परीक्षा होगी, जिसमें कोई भी वोटर भाग ले सकता है। इसके बाद 5 अक्टूबर को सभी जिलों के विजेता प्रतिभागियों की ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता राजधानी रांची में होगी जिसमें विजेता को प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 30,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 20,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा प्रत्येक जिले के विजेता को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इसी कार्यक्रम में लोकसभा के चुनाव की सांख्यिकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
इस अभियान को लेकर झारखंड इलेक्शन कमीशन के सीईओ के रवि कुमार ने जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चुनाव के प्रति जागरूक करने के इरादे से इस क्विज का आयोजन किया जा रहा है। इसका रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा। 29 सितंबर को ऑनलाइन क्विज परीक्षा होगी।
इसके बाद 5 अक्टूबर को सभी जिलों के विजेता प्रतिभागियों की ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता राजधानी रांची में होगी। इसमें निर्वाचन से संबंधित व्यक्ति को छोड़ कर झारखंड का कोई भी वोटर हिस्सा ले सकता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि झारखंड निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में बेहतर काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। राज्य में 29,562 बीएलओ हैं और चुनाव कराने में इनकी अहम भूमिका होती है। इसके लिए सैल्यूट टू बीएलओ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जमीन पर काम करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने के पीछे मकसद उनका उत्साहवर्धन करना है। हर विधानसभा क्षेत्र से तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कहा कि कुछ बीएलओ को राज्यपाल की ओर से सम्मानित किए जाने की योजना है।
महाराष्ट्र सहित देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में झारखंड में भी विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग प्रारंभिक स्तर की तैयारियों में जुटा हुआ है। विधानसभा चुनाव तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम के सितंबर के पहले सप्ताह में झारखंड आने की संभावना है।
–