December 19, 2024
Uttar Pradesh

संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

Sambhal: Case of electricity theft registered against SP MP Ziaur Rahman

संभल, 19 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के बाद अब बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जांच में गड़बड़ी मिली है।

बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है। धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी।

विभाग की तरफ से दी गई तहरीर में लिखा है दिनांक 19 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे लगभग विद्युत उपभोक्ता जियाउर रहमान पुत्र ममलूक रहमान निवासी मो. दीपा सराय बल्ले के पुलिया थाना नखासा जिला संभल पर 2 किलोवाट घरेलू सयोजन पर परिसर की जांच करने पर कुल विद्युत भार 16480 वाट पाया गया। विद्युत परीक्षण शाला से प्राप्त उक्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में पुष्टि होने के उपरान्त यह स्पष्ट होता है कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग कर विद्युत चोरी की गई है। अतः उक्त उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की की जाए।

एएसपी श्रीशचन्द्र ने बताया कि बिजली विभाग ने बताया है कि बिजली की जांच के दौरान सपा सांसद के पिता ने धमकाया है। इस क्रम में तहरीर प्राप्त की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची है कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई। साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच में गड़बड़ी मिली थी।

Leave feedback about this

  • Service