N1Live Uttar Pradesh संभल सीओ अनुज चौधरी ने खेली होली, जमकर किया डांस
Uttar Pradesh

संभल सीओ अनुज चौधरी ने खेली होली, जमकर किया डांस

Sambhal CO Anuj Chaudhary played Holi and danced a lot

संभल, 17 मार्च । संभल में इस बार होली का उत्सव बहुत खास रहा। पुलिस प्रशासन ने भी रंगों में डूबकर होली मनाई, जिसमें संभल एएसपी श्रीश चन्द्र और सीओ अनुज चौधरी ने जमकर होली खेली। एएसपी कार्यालय परिसर में आयोजित इस होली महोत्सव में सीओ अनुज चौधरी ने न केवल रंगों से होली खेली, बल्कि डांस करके भी माहौल को खुशनुमा बना दिया।

सीओ अनुज चौधरी का डांस देख लोग हैरान रह गए और सभी ने उनके साथ मिलकर इस पर्व का आनंद लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया और होली के रंगों में रंग गए। एएसपी श्रीश चन्द्र ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। संभल में होली के इस अनोखे जश्न ने एक नई मिसाल पेश की, जहां परंपरा और उत्सव का समागम देखने को मिला।

बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी के होली वाले एक बयान के बाद बहस छिड़ गई थी, जिसके बाद संभल में होली के दिन भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक ही दिन होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

दरअसल, सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था- होली साल में एक बार आती है और जुम्मा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।

Exit mobile version