N1Live Uttar Pradesh संभल: पुलिस चौकी की नींव का हिंदू महिलाओं ने किया पूजन, सुरक्षा को लेकर जताई उम्मीद
Uttar Pradesh

संभल: पुलिस चौकी की नींव का हिंदू महिलाओं ने किया पूजन, सुरक्षा को लेकर जताई उम्मीद

Sambhal: Hindu women worshiped the foundation of police post, expressed hope regarding security

संभल, 28 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के जिला संभल में शाही जामा मस्जिद के पास एक नई पुलिस चौकी का निर्माण शुरू किया गया है। शनिवार को चौकी की नींव का महिलाओं ने पूजन किया। हिंदू महिलाओं का कहना है कि चौकी के बनने से हमारी सुरक्षा होगी। मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनने से हिंदू महिलाओं में खुशी है।

शनिवार देर शाम को चौकी की नींव का पूजन करने कई हिंदू महिलाएं पहुंचीं। एक महिला सोनिया ने आईएएनएस से बात की। एक सवाल के जवाब में महिला ने बताया कि यहां पर चौकी बनना हमारे लिए अच्छी बात है। महिला ने बताया कि आज शनिवार का दिन है, इसलिए हम भगवान को प्रसन्न करने के लिए यहां पूजन करने आए और नवग्रहों की पूजा की। हमने इस लिए पूजा की कि चौकी बनने में कोई बाधा ना आए।

नवग्रहों की क्या मान्यता है। इस सवाल के जवाब में सोनिया ने कहा कि नवग्रह सभी चीजों से हमारी रक्षा करते हैं। हमारे धर्म में नवग्रह पूजे जाते हैं। हम मंदिरों में नवग्रहों की पूजा करने जाते हैं। इसलिए हमें ये सभी बुरी चीजों से बचाते हैं। हमने यहां पर दीपक जलाएं हैं और नवग्रह बनाए हैं।

बता दें कि शनिवार को दिन में शाही जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही नई पुलिस चौकी के निर्माण कार्य में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान किया। बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर पहुंची महिलाओं ने अपने हाथों से फावड़ा चलाकर ईंटें उठाईं, कंक्रीट डाला और अन्य निर्माण कार्यों में मदद की। यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं श्रमदान में उत्साह के साथ शामिल हुईं।

इस अवसर पर समाज सेविका दीपा वार्ष्णेय ने कहा था कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि यहां पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। पुलिस चौकी बन जाने से महिलाओं को काफी सुरक्षा का अहसास होगा, जिससे उन्हें अपने इलाके में और बाहर कहीं भी आने-जाने में सुरक्षा की भावना मिलेगी।

Exit mobile version