N1Live Uttar Pradesh संभल का मुद्दा मिल्कीपुर में नहीं देखेगा : अजीत प्रसाद
Uttar Pradesh

संभल का मुद्दा मिल्कीपुर में नहीं देखेगा : अजीत प्रसाद

Sambhal issue will not be seen in Milkypur: Ajit Prasad

अयोध्या, 9 जनवरी । उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होना है। इसे लेकर सपा के उम्मीदवार और सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र में तीसरी बार और राज्य में दूसरी बार सरकार है। अगर विकास किया होता तो यहां पर पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री को नहीं उतरना पड़ता। यहां पर सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दा छुट्टा जानवरों का है, जिस कारण बहुत किसानों की जान गई है।

सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर में बहुत मुद्दे हैं। लेकिन, सबसे ज्वलंत मुद्दा छुट्टा जानवरों का है। मैं सवाल करना चाहता हूं कि यहां पर जो कैबिनेट उतरी हुई है। क्या वह लोग इन पीड़ित परिवारों से मिले हैं। उनके दुःख में शामिल हुए।

संभल का मुद्दा मिल्कीपुर में असर करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां के सांसद जियाउर्रहमान जब मौजूद नहीं थे तब उनके ऊपर मुकदमा लिखा गया। एक जाति और बिरादरी को सरकार टारगेट कर रही है। यह मुद्दा मिल्कीपुर में कहीं नहीं दिखेगा।

उन्होंने अंतराष्ट्रीय मीडिया को मिल्कीपुर बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को यहां की मीडिया पर पूरा भरोसा है। मिल्कीपुर चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे और राम मंदिर के दर्शन के सवाल पर अजीत प्रसाद ने कहा कि अभी चुनाव की तिथि घोषित हुई है। अभी अयोध्या का राम मंदिर पूरा नहीं बना है। जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब वह दर्शन करने जरूर जाएंगे।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही 10 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे।

Exit mobile version