N1Live National संभल : जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा-व्यवस्था सख्त , ड्रोन से हो रही निगरानी
National

संभल : जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा-व्यवस्था सख्त , ड्रोन से हो रही निगरानी

Sambhal: Security tightened before Friday prayers, surveillance being done through drones

संभल, 6 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। मस्जिद के आसपास स्थित सभी मकानों की छतों से पुलिसकर्मी ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

शाही मस्जिद के पास तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी नमाजी इस तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था से गुजरने के बाद ही मस्जिद में प्रवेश कर सकेंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है, जो कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।

सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार को विस्तृत जानकारी दी थी।

उन्होंने बताया था, “आज हमने 30 समितियों के साथ बैठक की। इसके अलावा, हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा के प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया गया। इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।”

कहा था, “हम जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से सतर्क और सजग हैं। राहत की बात यह है कि सब कुछ नियंत्रण में है और शांत है।”

जिलाधिकारी ने बताया था कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है कि कितने लोग जुमे की नमाज के लिए आ सकते हैं। लेकिन, “हमने अपील की है कि कम से कम संख्या में लोग नमाज के लिए आएं।”

24 नवंबर को संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम और पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई थी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी।

शासन की तरफ से हिंसा में लिप्त सभी उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई थी। बीते दिनों सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित किए गए उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी किए गए थे।

Exit mobile version