September 4, 2025
National

सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- बिहार को लूटने वाला है लालू परिवार

Samrat Chaudhary hits back at Tejashwi, says Lalu family is going to loot Bihar

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘चिट मिनिस्टर’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग बिहार को लूटने वाले हैं।

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ बोलने वाले हैं। 15 सालों तक यह परिवार बिहार को लूटता रहा है। यह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रमाणित किया है। इन लोगों की पहचान लुटेरे की है।

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला अगर कोई परिवार है, तो उसका नाम राहुल गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार है। दलितों को आरक्षण देने का विरोध करने वाला कोई परिवार है, तो राहुल गांधी का परिवार है। मंडल कमीशन में पिछड़े अगर इतने पीछे रहे, तो उसका कारण राहुल गांधी का परिवार है।

सम्राट चौधरी ने विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश कुमार की सरकार ने सड़क बनाई है। ये लोग उस सड़क पर घूम रहे हैं। इनके पास यही विजन है।”

उन्होंने महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि इन लोगों के पास कोई भी विजन नहीं है। एक डॉक्यूमेंट दिखाएं, जिसमें किसी चीज का उन्होंने ऐलान किया हो। लालू यादव का विजन पूरा बिहार जानता है। किंग मेकर जब लालू यादव थे और राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं, वह दौर भी बिहार के लोगों ने देखा है और नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, यह भी देखा है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वोट कटवा पार्टी भी घूम रही है, जो राजद और कांग्रेस की ‘बी’ टीम है। कोई फर्क नहीं पड़ता है, बिहार की जनता जानती है। बिहार में न ये लुटेरे दिखेंगे, न वोट कटवा दिखेंगे। बिहार में लोकतंत्र पैसे से कोई नहीं खरीद सकता है और न बिहार में कोई वोट लूट सकता है।

Leave feedback about this

  • Service