March 31, 2025
Entertainment

बर्थडे पर संजय दत्त का टपोरी स्टाइल! ‘केडी-द डेविल’ से शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

Sanjay Dutt’s tapori style on his birthday! Shared his first look from ‘KD-The Devil’

मुंबई, 29 जुलाई । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास दिन पर एक्टर ने अपनी स्पेशल फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया। फिल्म ‘केडी- द डेविल’ के इस लुक ने फैंस के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।

पोस्टर में एक्टर का टपोरी स्टाइल देखने को मिल रहा है। डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक लुंगी, सिर पर पुलिस कैप, गले में बेल्ट संग हाथ में डंडा अनोखे अंदाज में पकड़ा है।

लुक को और भी दिलचस्प बनाने के लिए संजय ने लंबे बाल और मूंछे रखी हैं। आंखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाया हुआ है।

फिल्म में संजय दत्त ‘धाक देव’ का किरदार निभाएंगे। इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है और निर्देशन प्रेम ने किया है।

किरदार और पोस्टर के बारे में संजय ने कैप्शन में लिखा, “शैतानों के देवता धाक देव ने केडी के विंटेज युद्ध के मैदान में कदम रखा है और अब तूफान लाने की बारी है।”

‘केडी-द डेविल’ के बारे में संजय दत्त ने कहा,

“प्रेम सर ने जिस तरह से फिल्म की कल्पना की थी, वह मुझे बहुत पसंद आई। यह यह एक्शन से भरपूर पीरियड और पैन इंडिया फिल्म है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत मजा आया, इसमें इंडस्ट्री के बेहतरीन टैलेंटेड लोग एक साथ थे।”

वहीं निर्देशक प्रेम ने संजय की तारीफ करते हुए कहा, ”फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त को कौन नहीं जानता? उन्होंने कई शानदार रोल निभाए हैं। उनके मुन्नाभाई किरदार को आज भी बहुत पसंद किया जाता है, मैं बहुत लकी हूं कि वो फिल्म करने के लिए राजी हुए और उनके साथ काम करना एक खुशी की बात थी।”

‘केडी-द डेविल’ में संजय दत्त के अलावा, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, वी रविचंद्रन, जीशु सेनगुप्ता और ध्रुव सरजा अहम रोल में हैं।

फिल्म की कहानी 1970 के दशक में बेंगलुरु की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जब एक कुख्यात गैंगस्टर जेल से रिहा हुआ और उसने बेंगलुरु में गैंगस्टर्स के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था।

यह फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने वाली है।

Leave feedback about this

  • Service