N1Live National अयोध्या में 13 साल की बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए फफक-फफक कर रोए संजय निषाद
National

अयोध्या में 13 साल की बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए फफक-फफक कर रोए संजय निषाद

Sanjay Nishad cried bitterly to get justice for 13 year old girl in Ayodhya

अयोध्या, 3 अगस्त। अयोध्या में 13 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अयोध्या जिला महिला अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने पीड़िता का हालचाल जान कर आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की।

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए निषाद फफक कर रो पड़े। साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धरना देने की बात कही।

उन्होंने पत्रकारों से बात करने के दौरान रोते हुए कहा कि अखिलेश यादव का पीडिए झूठा है। मैं निषाद समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूं। वह महिला अनुसूचित जाति की है। महिलाएं हमारे देश में पूजनीय हैं, उनके साथ अत्याचार होने पर, पीडिए का नारा देने वालों, अयोध्या में जीत पर पीठ थपथपाने वालों के लिए मुझे लगता है कि इन अपराधियों के सहारे उनकी जीत हुई है।

आगे समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए वो कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के मामले में सपा और कांग्रेस का मुंह नहीं खुल रहा है। वह अपराधी को बचा रहे हैं। वह न तो उसे पार्टी से निकाल रहे हैं, और न ही उसके खिलाफ कोई बयान दे रहे हैं। सुल्तानपुर और संत कबीरनगर जिलों में निषाद समुदाय ने अपना एक वकील एससी समुदाय की आवाज उठाने के लिए भेजा है।

निषाद पार्टी कार्यकर्ता को सपा की तरफ कर लेने का आरोप लगाते हुए संजय निषाद ने कहा, “मैंने सदन में भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई। आज हमारे निषाद समाज के लोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। जब तक दरिंदे को फांसी पर नहीं लटका देंगे तब तक मैं और मेरा समाज पीड़िता के लिए लड़ता रहेगा। मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मेरी आवाज को सदन की आवाज बना दिया।”

आगे वह भावुक होकर फफक-फफक कर रोते हुए बोले, “मैं अब इस मामले में काम करता रहूंगा और यह देखूंगा कि कैसे अपने समाज को सुरक्षा दे सकता हूं। मैं सभी पार्टियों से गुजारिश करूंगा कि अत्याचारी की कोई जाति नहीं होती। ऐसे अत्याचारियों का साथ न दें। समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर जा कर धरना दूंगा कि ऐसे अत्याचारियों का साथ देने वाले को पार्टी बाहर करे। 13 साल की बच्ची के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। वह कहां जाएगी, किसको मुंह दिखाएगी। इसके अलावा मैं समाज से अपील करता हूं कि कार्रवाई में मेरा साथ दें।”

बता दें, कि अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर पर पिछड़े वर्ग की 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। आरोपी मोईन खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है।

इस मामले में योगी सरकार ने आरोपी मोईन खान की बेकरी पर बुलडोजर कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने उसकी बेकरी पर बुलडोजर चला दिया।

इससे पहले शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी मोईन खान की बेकरी पर छापा मारा। अधिकारियों ने बेकरी में बन रहे सामानों को जब्त कर इसे जांच के लिए भेज दिया। वहीं, बेकरी को सील कर दिया गया है। बच्ची के साथ इसी बेकरी में उस पर गैंगरेप करने का आरोप लगा था।

मालूम हो कि महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार काफी गंभीर है। योगी आदित्यनाथ ने 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में सपा नेता मोईद खान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि अब तक सपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। योगी ने कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version