N1Live National उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर संजय राउत का बयान, वो सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे
National

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर संजय राउत का बयान, वो सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे

Sanjay Raut's statement on checking Uddhav Thackeray's bag, he will only stop the opposition leader

मुंबई, 12 नवंबर । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा उद्धव ठाकरे के बैग चेकिंग करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, चुनाव आयोग अपना काम करते रहते हैं। चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो।

उन्होंने आगे कहा महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपए तक पहुंच गए। मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे।

संजय राउत ने सवाल किया कि आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या?

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में पैसों का जिस तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन चल रहा है, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को यह नहीं दिख रहा है क्या? हमने बार-बार उनको इस विषय पर बताया है। लेकिन वो विपक्ष के नेता को ही रोकेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच यवतमाल जिले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यवतमाल जिले के वणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया, जिसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है।

Exit mobile version