N1Live Entertainment केदारनाथ मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, आशीर्वाद लेकर बोलीं- ‘जय भोले नाथ’
Entertainment

केदारनाथ मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, आशीर्वाद लेकर बोलीं- ‘जय भोले नाथ’

Sara Ali Khan reached Kedarnath temple, took blessings and said- 'Jai Bhole Nath'

मुंबई, 30 अक्टूबर । फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर मंदिरों में शांति के पल बिताती नजर आती हैं। अभिनेत्री केदारनाथ मंदिर पहुंचीं हैं। खान ने यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को झलक दिखाई।

सारा अली खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह मंदिर के सामने हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री लाल टी-शर्ट और सफेद पैंट पहने मंदिर के सामने शॉल ओढ़कर खड़ी नजर आ रही हैं।

तस्वीरों को शेयर कर ‘केदारनाथ’ अभिनेत्री ने लिखा ‘जय श्री केदार, मंदाकिनी का प्रवाह, आरती की आवाज, दूधिया सागर, बादलों के पार जय भोलेनाथ।‘ बता दें कि केदारनाथ मंदिर शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला में स्थित है।

खराब मौसम की वजह से मंदिर आम जनता के लिए केवल अप्रैल से नवंबर के बीच ही खुलता है। अक्सर मंदिर पहुंचने वाली अभिनेत्री पिछले हफ्ते मनाली पहुंची थीं, जहां वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ आगामी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन हिडिम्बा मंदिर में माथा टेकती नजर आई थीं।

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में से एक में वह 24 मीटर ऊंचे हिडिम्बा देवी मंदिर में हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। हिडिम्बा मंदिर को स्थानीय लोग धुंगरी मंदिर के नाम से जानते हैं, जिसे महाराजा बहादुर सिंह ने 1553 में बनवाया था। मंदिर एक बड़े चट्टान पर बना है, जिसकी पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो सारा अली खान और आयुष्मान खुराना पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। जासूसी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आयुष्मान खुराना साल 2023 में आई कॉमेडी-ड्रामा ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आए थे। फिल्म में खुराना के साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

वहीं, सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आई थीं। उषा मेहता के जीवन पर बनी फिल्म एक बहादुर युवा लड़की की कहानी को खूबसूरती के साथ बयां करती है। देश की आजादी में अपना योगदान देने के लिए अभिनेत्री एक भूमिगत रेडियो स्टेशन शुरू करती हैं और आजादी की लड़ाई लड़ती हैं।

Exit mobile version