December 27, 2025
National

मध्य प्रदेश के सतना को 652 करोड़ की बड़ी सौगात, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन

Satna in Madhya Pradesh receives a major gift of Rs 652 crore, with several projects inaugurated and groundbreaking ceremonies performed.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को सतना जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम के इस दौरे को बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सुविधाओं और खेल विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को 31.15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का उद्घाटन करेंगे, इससे लोगों को परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही, 8.39 करोड़ रुपए की लागत से बने धवारी क्रिकेट स्टेडियम का भी लोकार्पण किया जाएगा, जो क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा, 1.68 करोड़ रुपए की लागत वाले छह विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव जिले को बड़ी सौगात देते हुए 484.21 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले छह बड़े विकास प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन करेंगे। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए वे 383 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित 650 बिस्तरीय नवीन अस्पताल भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान विंध्य ट्रेड फेयर में भी शामिल होंगे, जहां वे स्थानीय उद्योग, व्यापार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “हमारे सतना जिले को आज अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, धवारी क्रिकेट स्टेडियम और 6 विकास कार्यों के लोकार्पण की सौगात मिलेगी। साथ ही 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन और 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा।”

सीएम मोहन यादव ने पोस्ट में आगे लिखा, “आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” इस खास मौके पर सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सतना सांसद गणेश सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सतना आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।”

Leave feedback about this

  • Service