N1Live Entertainment ‘नाथ कृष्ण और गौरी की कहानी’ में नेगेटिव रोल निभाएंगी सत्यमवदा सिंह
Entertainment

‘नाथ कृष्ण और गौरी की कहानी’ में नेगेटिव रोल निभाएंगी सत्यमवदा सिंह

Satyamvada Singh will play negative role in 'Nath Krishna and Gauri Ki Kahani'

मुंबई, 9 जुलाई । टीवी एक्ट्रेस सत्यमवदा सिंह ‘नाथ कृष्ण और गौरी की कहानी’ शो में नेगेटिव रोल में नजर आएंगी। वह जीनत का किरदार निभाएंगी। एक्ट्रेस ‘चांद जलने लगा’ सीरियल की भूमिका के लिए घर-घर में जानी जाती हैं।

सत्यमवदा ने कहा, “मैं जीनत का किरदार निभाने के लिए एक्साइटेड हूं। वह मजाकिया, खूबसूरत और मनमौजी लड़की है। यह कॉमिक टाइमिंग वाला एक नेगेटिव रोल है। मैं इस तरह के किरदार का लंबे समय से इंतजार कर रही थी।”

एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस नए सफर को एक्सप्लोर करने के लिए एक्साइटेड हैं।

सत्यमवदा ने बताया कि वह फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसे किरदारों को निभाना चाहती हैं।

उन्होंने आगे कहा, “संजय लीला भंसाली सर की ‘हीरामंडी’ देखने के बाद, मैंने स्क्रीन पर एक मुस्लिम महिला का किरदार निभाने का मन बनाया। मेरी एक और इच्छा है कि मैं उनके प्रोजेक्ट में लीड रोल निभाऊं।”

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे टीवी शो में एक मुस्लिम महिला की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। इससे पहले, मैंने गुलजार सर के नाटक में एक मुस्लिम किरदार अदा किया था, इसलिए मुझे यकीन है कि मैं इस नए किरदार को शानदार ढंग से निभा पाऊंगी।”

‘नाथ कृष्ण और गौरी की कहानी’ में चाहत पांडे, अलीशा पंवार और रेयांश वीर चड्ढा भी हैं।

अपकमिंग एपिसोड बलूचिस्तान, पाकिस्तान पर बेस्ड होने के कारण एक नया मोड़ लेने वाला है।

एक्ट्रेस की बात करें तो सत्यमवदा सिंह ने मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल’, ‘मिस कल्चर वर्ल्ड’ इंडिया, ‘मिस उत्तर प्रदेश’ और ‘मिस दिल्ली’ जैसे ब्यूटी सौंदर्य कॉम्पिटिशन जीते। इसमें ‘मोस्ट फोटोजेनिक’ खिताब भी शामिल है।

उन्होंने 2014 में शो ‘लापतागंज’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी फिर ‘चिड़िया घर’ और ‘कृष्ण कन्हैया’ जैसे अन्य टीवी सीरियल्स में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version