N1Live National सौरभ भारद्वाज ने किया मोती नगर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन
National

सौरभ भारद्वाज ने किया मोती नगर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन

Saurabh Bhardwaj inaugurated mohalla clinic in Moti Nagar

नई दिल्ली, 20 अगस्त । दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया है। दिल्ली सरकार की तरफ से ये मोहल्ला क्लीनिक जखीरा चारा मंडी, मोती नगर में खुला है। सौरभ भारद्वाज के साथ इस दौरान स्थानीय विधायक शिव चरण गोयल भी मौजूद रहे। इस मोहल्ला क्लीनिक में अब दवाओं से लेकर टेस्ट तक पूरा इलाज मुफ्त होगा। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग मोहल्ला क्लीनिक को एक बार फिर चमकाने में जुट गया है।

बीते दिनों दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक किसी भी मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर या स्टाफ का अभाव होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था होगी।

गौरतलब है कि बीते कई महीनों से मोहल्ला क्लीनिक में कई अनियमिताओं की खबर सामने आ रही थी। इनमें डॉक्टर और स्टाफ का समय पर मोहल्ला क्लीनिक में न पहुंचना, मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और अन्य सामान का उपलब्ध न होना और इसके साथ-साथ मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी मरीजों के टेस्टिंग का भी एक बड़ा मामला बीते कुछ महीनों पहले सामने आया था।

मोहल्ला क्लीनिक में लगातार मिल रही इन गड़बड़ियों को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने बीते साल सितंबर और दिसंबर महीने में कई डॉक्टरों और स्टाफ को सस्पेंड भी किया था। उसके बाद फरवरी माह में फर्जी मरीजों के लैब टेस्ट होने का मामला सामने आया था। जिसमें मोहल्ला क्लीनिक की तरफ से 50 हजार से ज्यादा फर्जी लैब टेस्ट दिखाए गए थे। उस वक्त इस मामले की जांच होने की बात सामने आई थी।

दिल्ली सरकार अब यह प्रयास कर रही है कि मोहल्ला क्लीनिक की जो छवि बीते कुछ महीनों में खराब हुई है उसे फिर से ठीक किया जाए और आगामी चुनाव तक मोहल्ला क्लीनिक की इमेज को फिर से ठीक कर जनता के सामने रखा जाए। इसलिए एक बार फिर दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग इसे चमकाने में जुट गया है।

Exit mobile version