N1Live National छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
National

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

Security forces defuse IED bomb planted by Naxalites in Bijapur, Chhattisgarh

एक बार फिर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल किया है। थाना गंगालूर क्षेत्र के कैम्प मुतवेंडी केंद्रीय रिजर्व पुलिस 85 वाहिनी द्वारा एरिया डोमिनेशन के दौरान पांच किलोग्राम का आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया। सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से सीआरपीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। उसी समय उन्होंने यह बम बरामद किया।

सीआरपीएफ 85 वाहिनी की बीडी टीम को मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर यह आईईडी मिला जो माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। यह प्रेशर स्विच सिस्टम से जुड़ा हुआ था, जो सुरक्षाबलों के किसी वाहन के दबाव में सक्रिय हो सकता था।

सुरक्षाबलों की सूझबूझ और सतर्कता से समय रहते इसे बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया। सीआरपीएफ 85 वाहिनी की टीम ने आईईडी को मौके पर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया, जिससे संभावित अप्रिय घटना टल गई।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बीजापुर में ही नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो महिला समेत पांच नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों के पास से स्वचालित हथियार और विस्फोटक तथा अन्य सामग्रियां बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने अभियान चलाया। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। इस दौरान मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए।

दरअसल, सुरक्षा बलों की एक टीम सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान उन्हें काउरगुट्टा-जिडपल्ली मार्ग पर चार किलोग्राम आईईडी बरामद की। नक्सलियों ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर स्विच सिस्टम के माध्यम से इसे लगाया था। हालांकि, सुरक्षाबलों की सूझबूझ एवं सतर्कता से समय पर आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, बीते शनिवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। जवान को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया। यह घटना तब घटी थी, जब सीआरपीएफ की 196 बटालियन महादेव घाट की एक टीम एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल में निकली थी।

Exit mobile version