N1Live National ‘दो बच्चे माता-पिता की, दो बच्चे करेंगे सनातन धर्म की सेवा’ : पं. प्रदीप मिश्रा
National

‘दो बच्चे माता-पिता की, दो बच्चे करेंगे सनातन धर्म की सेवा’ : पं. प्रदीप मिश्रा

'Two children will serve the parents, two children will serve Sanatan Dharma': Pandit Pradeep Mishra

मध्य प्रदेश सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने ब्राह्मण समुदाय के लोगों से चार बच्चे पैदा करने की अपील की। इस अपील का अब अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि चार बच्चे पैदा करने चाहिए।

पं. प्रदीप मिश्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “अगर उन्होंने (राजोरिया ने) ऐसा कहा है तो यह अच्छी बात है। दो बच्चे माता-पिता के काम आएंगे और दो बच्चे सनातन धर्म के लिए काम में आएंगे। उन्होंने अच्छी बात कही है।”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को पं. विष्णु राजोरिया ने ब्राह्मण समुदाय से चार बच्चों को पैदा करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, “ब्राह्मण समुदाय में चार बच्चे पैदा करने वाले जोड़ों को (परशुराम कल्याण) बोर्ड की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।”

पं. राजौरिया ने कहा, “सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा। हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए त्याग किया। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी परंपराओं को आगे बढ़ाएं। समाज और धर्म की समृद्धि के लिए यह कदम जरूरी है।”

हालांकि, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद राजोरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि राज्य की भाजपा सरकार ने ऐसी कोई भी योजना शुरू नहीं की है, वह अपने पास से पुरस्कार राशि देंगे।

उल्लेखनीय है कि पहले भी देश में इस तरह के कई बयान सामने आ चुके हैं, जिसमें अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की गई थी।

Exit mobile version