N1Live National महाराष्ट्र में सुरक्षाबलों ने 4 माओवादियों को किया ढेर, चुनाव से पहले बड़ी साजिश नाकाम
National

महाराष्ट्र में सुरक्षाबलों ने 4 माओवादियों को किया ढेर, चुनाव से पहले बड़ी साजिश नाकाम

Security forces kill 4 Maoists in Maharashtra, big conspiracy foiled before elections

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), 19 मार्च । सुरक्षाबलों ने भीषण गोलाबारी में चार माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया। ये सभी तेलंगाना से गढ़चिरौली आए थे। इन पर इनाम भी घोषित था।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में माओवादी पड़ोसी राज्य से अपने नापाक इरादों के साथ राज्य में दाखिल हो चुके हैं। गढ़चिरौली पुलिस के क्रैक सी-60 कमांडो ने रेपनपल्ली डिवीजन के कोलामरका पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया।

पेड़ के पीछे छुपे माओवादियों ने अचानक सी-60 की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

मुठभेड़ रुकने के बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (संचालन) यतीश देशमुख के नेतृत्व में कमांडो ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी ली। इस दौरान चार खूंखार माओवादियों के शव मिले।

पुलिस ने इनके पास से एके-47, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, गोला-बारूद , माओवादी साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।

अधिकारियों को आशंका है कि लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से महाराष्ट्र में दाखिल हुए थे।

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।

Exit mobile version