N1Live National बिहार में होली को लेकर चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर विशेष नजर
National

बिहार में होली को लेकर चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

Security will be vigilant regarding Holi in Bihar, special attention will be paid to social media

बिहार में होली मनाने को लेकर हुई बयानबाजियों के बीच इस रंगोत्सव को लेकर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई है। हुड़दंगियों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पटना में करीब 600 स्थानों पर दंडाधिकारियों और करीब पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है। जुम्मे और होली को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है।

बिहार में होली 14 और 15 मार्च को मनाई जाएगी। इधर, बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग न करने तथा डीजे न बजाने को लेकर संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा न दें।

विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस बीच, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने किसी भी गड़बड़ी होने पर तत्काल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील की है। बताया गया कि शुक्रवार को मस्जिदों और खानकाहों के पास पुलिस तैनात की जाएगी और पूरी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए रख रही हैं।

मोतिहारी पुलिस भी होली को लेकर सतर्क है। इसको लेकर विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके अलावा होली के पहले जिला मुख्यालय से अत्याधुनिक दंगा रोधी वाहनों को रवाना किया गया।

जिला के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इन वाहनों में रूफ माउंटेड अश्रु गैस के बैरल से लैस हैं और 100 मीटर तक इनकी मारक क्षमता है। कुल 14 बैरल हैं जो चारों दिशाओं में घूम सकते हैं। इन वाहनों में चारों तरफ कैमरा लगा है जो सभी स्थितियों की रिकॉर्डिंग करता रहेगा। चारों तरफ फोकस लाइट भी लगी है ताकि रात में भी देख सकें। वाहन के अंदर फोन, फर्स्ट एड बॉक्स सहित कई सुविधाएं हैं।

Exit mobile version