January 24, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ की भव्यता देखकर साधु-संतों ने की पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ

Seeing the grandeur of Mahakumbh, sages and saints praised PM Modi and CM Yogi

महाकुंभ नगर, 15 जनवरी । प्रयागराज महाकुंभ-2025 की शुरुआत 13 जनवरी को धूमधाम से हो गई। संगम नगरी में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का आना जारी है, यहां पर देश के विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत और महामंडलेश्वर भी पधार रहे हैं। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए शासन-प्रशासन के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

दिगंबर अखाड़ा के महामंडलेश्वर महंत अभिराम दास ने आईएएनएस से बात करते हुए ‘महाकुंभ 2025’ को सनातन धर्म का गर्व बताया और भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी काे धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, “वह भारतीय सनातन संस्कृति बढ़ावा देते हुए महाकुंभ में भाईचारा का संदेश देने के लिए आए हैं। राष्ट्र, प्रदेश और जनमानस को शांति मिले और लोग अमृत स्नान करके अमरत्‍व को प्रदान करें।”

प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “2025 का महाकुंभ का संयोग 144 साल बाद बना है, यह दिव्य और भव्य है। 13 जनवरी से इसका शुभारंभ हो चुका है। महाकुंभ 45 दिन का है, जिसमें देश और विदेश से संत महात्मा आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। हमारा पंडाल सेक्‍टर 21 में सतुआ बाबा शिविर में है, जहां 10 फरवरी से कथा शुरू होगी और 16 फरवरी तक चलेगी।”

‘आजाद समाज पार्टी’ के अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के महाकुंभ को लेकर दिए बयान प्रदीप मिश्रा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ” गंगा, जमुना, सरस्वती बड़े-बड़े पापि‍यों को कल्याण कर देती हैं। कुंभ तक पहुंचने के ल‍िए अच्छा हृदय और मन चाहिए। पृथ्वी पर कौन सा मनुष्य है, जिसके सिर पर पाप नहीं है।”

किन्नर और जूना अखाड़े के एक साधु ने कहा कि अमृत स्नान करके बहुत अच्छा लगा। पूरे देशवासी यहां पर आकर स्नान करें।

उज्जैन महामंडलेश्वर महाराज महंत दास ने महाकुंभ आयोजन की तारीफ करते हुए शासन-प्रशासन का धन्यवाद कहा।

Leave feedback about this

  • Service