January 20, 2026
National

प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी

Senior BJP leaders, including Prime Minister Modi, congratulated Nitin Nabin on becoming the National President.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नितिन नबीन का ऊर्जावान नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमता और कार्यकर्ताओं से गहरा जुड़ाव पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर नितिन नबीन को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। वे इस अहम पद पर पहुंचने वाले पार्टी के सबसे युवा नेता हैं। अपने अथक परिश्रम और समर्पण भाव से संगठन के दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है।”

पीएम मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा, “उनका ऊर्जावान नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमता और कार्यकर्ताओं से गहरा जुड़ाव पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगा। उनके नेतृत्व में भाजपा के सभी कार्यकर्ता नए जोश और उत्साह से राष्ट्रसेवा और जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण करने पर नितिन नबीन को शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “बीते साढ़े चार दशकों में भाजपा राष्ट्रहित, जनकल्याण और भारतीय मूल्यों को सर्वोच्च रखकर देश को हर क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाने की दिशा में, जिस समर्पण भाव से कार्य कर रही है, मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आपके कार्यकाल में उसे नई ऊर्जा व गति मिलेगी।”

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक समर्पित, कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ता के रूप में नितिन नबीन की संगठनात्मक दक्षता, प्रशासनिक अनुभव और ऊर्जावान नेतृत्व पार्टी के लिए बड़ी शक्ति सिद्ध होगा। उन्होंने लिखा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वे भाजपा को जनकल्याण और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ नए आयामों तक पहुँचाने में सफल होंगे।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी नितिन नबीन को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित रह कर भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी।”

Leave feedback about this

  • Service