N1Live World मुंबई यात्रा पर आरबीआई के गवर्नर से मिले सर्जियो गोर, टाटा ग्रुप के चेयरमैन से भी की मुलाकात
World

मुंबई यात्रा पर आरबीआई के गवर्नर से मिले सर्जियो गोर, टाटा ग्रुप के चेयरमैन से भी की मुलाकात

Sergio Gor met with RBI Governor during his visit to Mumbai and also met with Tata Group Chairman.

 

नई दिल्ली, भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपना कामकाज शुरू कर दिया है। कामकाज शुरू करने के बाद गोर सबसे पहले मुंबई यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा से मुलाकात भी की।

इस मुलाकात की जानकारी देते हुए सर्जियो गोर ने एक्स पर लिखा, “आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने सहयोग बढ़ाने के क्षेत्रों पर चर्चा की, जिसमें नई स्टेट ऑफ द आर्ट अमेरिकी तकनीक भी शामिल है।”

अमेरिकी राजदूत ने टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से भी मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर कर गोर ने लिखा, “टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के साथ मेरी एक अच्छी मीटिंग हुई। यह एक ऐसा समूह है जिसकी 150 साल पुरानी शानदार विरासत है और जिसकी अमेरिका में अच्छी-खासी मौजूदगी है।”

अमेरिकी राजदूत गोर ने लिखा था, “मुंबई में अपने पहले दौरे की शुरुआत हमारे वाणिज्य दूतावास से करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमारी समर्पित टीम अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।”

सोमवार को नई दिल्ली में अपनी जिम्मेदारी संभालने के बाद गोर ने 14 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने क्रेडेंशियल्स दिए।

इसे लेकर उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज, मैंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर अपने क्रेडेंशियल्स सौंप दिए। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के भरोसे के लिए उनका आभारी हूं और उनकी सरकार की प्राथमिकता को आगे बढ़ाने पर गर्व करता हूं। हम सब मिलकर सुरक्षा, व्यापार, ऊर्जा और तकनीक में अपनी साझेदारी को मजबूत करेंगे और अमेरिका-भारत साझेदारी बनाएंगे जो 21वीं सदी को डिफाइन करेगी।”

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अपने कामकाज के पहले दिन अमेरिकी राजदूत ने संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका ट्रेड वार्ता को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच 13 जनवरी से फिर से वार्ता शुरू हो गई है।

सर्जियो गोर ने कहा था, “आप में से कई लोगों ने मुझसे चल रही ट्रेड डील की बातचीत पर अपडेट मांगा है। दोनों पक्ष लगातार सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। असल में, ट्रेड पर अगली बातचीत मंगलवार को होगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है, इसलिए इसे अंतिम लाइन तक पहुंचाना आसान काम नहीं है, लेकिन हम वहां पहुंचने के लिए पक्के इरादे वाले हैं। ट्रेड हमारे रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है। हम सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म, एनर्जी, तकनीक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे दूसरे बहुत जरूरी क्षेत्रों में भी मिलकर काम करते रहेंगे।”

अमेरिकी राजदूत ने भारत को यूएस का सबसे जरूरी साझेदार बताते हुए कहा था, “भारत से ज्यादा जरूरी कोई पार्टनर नहीं है। आने वाले महीनों और सालों में, राजदूत के तौर पर मेरा लक्ष्य एक बहुत बड़ा एजेंडा पूरा करना है। हम यह काम सच्चे रणनीतिक साझेदार के तौर पर करेंगे, जिसमें हर कोई ताकत, सम्मान और नेतृत्व लाएगा।”

 

Exit mobile version