हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि राज्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान कृषि, बागवानी और मत्स्य पालन विभाग किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
मंत्री सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा के लिए चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से शुरू होकर महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाला यह पखवाड़ा, योजनाओं को कृषक समुदाय तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में काम करेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गाँव-गाँव जाकर और किसानों से सीधे संवाद करके इस अभियान को जन-आंदोलन बनाएँ। फसल विविधीकरण, आधुनिक कृषि पद्धतियों, नई फसलों की किस्मों, गुणवत्तापूर्ण बीजों और नवीन रोपण तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाए जाएँगे। किसानों को उन्नत बागवानी और जलीय कृषि पद्धतियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हरियाणा सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रिप सिंचाई और सूक्ष्म सिंचाई जैसी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम का विस्तृत कैलेंडर तैयार करने तथा विभाग को नियमित रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किसान संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों को उन्नत बीजों, जल संरक्षण तकनीकों और कृषि यंत्रों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी विभाग भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं से किसानों को प्रेरित करेंगे।
उन्होंने कहा कि पखवाड़े का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आय बढ़ाना है।