N1Live Uttar Pradesh नए साल पर साढ़े सात लाख लोगों ने किए काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन
Uttar Pradesh

नए साल पर साढ़े सात लाख लोगों ने किए काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन

Seven and a half lakh people visited Lord Vishwanath in Kashi on New Year

वाराणसी, 3 जनवरी । नए साल के अवसर पर वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में 7 लाख 43 हज़ार 699 लोगों ने भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की यह संख्या दैनिक संख्या से काफी ज्यादा रही। यह जानकारी काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने दी।

उन्होंने बताया कि किसी खास अवसर पर भगवान विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। बुधवार, ग्रेगोरियन कैलेंडर के पहले दिन सनातन परंपरा में हर पर्व को मनाने की परंपरा के तहत यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आई। प्रात:काल की मंगल आरती के बाद मंदिर बंद होने तक कुल 7 लाख 43 हजार 699 व्यक्तियों ने महादेव के दर्शन किए।

विश्व भूषण मिश्र ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जब भी कोई प्रसन्नता का अवसर आता है, श्रद्धालु जन महादेव के दर्शन के साथ उस अवसर को मनाते हैं। बुधवार को भी यही देखा गया। मंद‍िर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा गया। देश के व‍िभ‍िन्‍न राज्‍यों से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के ल‍िए पहुंचे। बाबा का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतोष का भाव था।”

उन्होंने आगे कहा, ” इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पहले से ही उचित तैयारियां की थी, और व्यवस्था सुचारू रही। किसी भी प्रकार की कोई समस्या की रिपोर्ट नहीं मिली। सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के सामान जमा करने और उन्हें दर्शन करने की व्यवस्था भी पूरी तरह से की गई थी। हालांकि, कुछ श्रद्धालुओं को दर्शन में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन पूरे व्यवस्था के तहत यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। अब यही व्यवस्था पूरे कुंभ मेला के समाप्ति तक जारी रहेगी, क्योंकि वाराणसी में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आने का अनुमान है। हमने श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए काफी इंतजाम किए हैं।”

Exit mobile version