केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रोहतक में देश के सबसे बड़े दही, छाछ और योगर्ट उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।रोहतक स्थित साबर डेयरी प्लांट में प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 मीट्रिक टन दही और 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन होगा।
शाह रोहतक दौरे के दौरान खादी कारीगर महोत्सव में मुख्य अतिथि भी होंगे, जिसमें नवीनतम मशीनों, टूल-किट और 301 करोड़ रुपये की पीएमईजीपी मार्जिन मनी का वितरण किया जाएगा।