January 22, 2026
Entertainment

शाहिद और विशाल भारद्वाज की जोड़ी का फिर दिखेगा दम, ‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Shahid and Vishal Bhardwaj’s pairing will be seen again, the explosive trailer of ‘O Romeo’ is out.

निर्देशक विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी जब भी किसी फिल्म में साथ काम करते हैं तो उसमें धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त लड़ाई जरूर देखने को मिलती है। दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है।

यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है। निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है।

विशाल भारद्वाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “ट्रेलर रिलीज हो गया है।”

3 मिनट 8 सेकंड का ट्रेलर एक्शन और रोमांस से भरपूर है। इसमें शाहिद कपूर उस्तरा नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो काफी सनकी होता है। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड और अपराध की दुनिया के ईर्द-गिर्द घूमती है।

वहीं, फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य अभिनेत्री के किरदार में नजर आएंगी, जो बदला लेने के लिए ‘उस्तरा’ के पास सुपारी लेकर आती है, लेकिन उस्तरा को उससे प्यार हो जाता है। ट्रेलर में शाहिद के डायलॉग शानदार हैं, जिसमें वे कहते हैं, “मुझे सिर्फ तुम्हारा जिस्म नहीं, तुम्हारी रूह चाहिए।”

फिल्म में नाना पाटेकर एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें शाहिद और तृप्ति के अलावा, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल, अरुण ईरानी, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में दिशा का एक गाना भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

खास बात यह है कि फिल्म में अविनाश तिवारी विलेन के रोल में दिखेंगे। अविनाश का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और रोमांस का पूरा पैकेज देगी।

विशाल और शाहिद की यह जोड़ी पहले ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी यादगार फिल्में दे चुकी है। फैंस को इस नई फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इसमें एक्शन और रोमांस दोनों का तड़का देखने को मिल रहा है।

Leave feedback about this

  • Service