N1Live Entertainment ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए शाहरुख खान पहली बार आए नजर
Entertainment

‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए शाहरुख खान पहली बार आए नजर

Shahrukh Khan, who was injured during the shooting of 'King', appeared for the first time

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बुधवार को आर्यन खान की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैंड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की।

यह आयोजन मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित वाईआरएफ में हुआ था, जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं थीं। इस दौरान अभिनेता ने मीडिया से बातचीत की और अपनी चोट के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा, “मुझे कंधे में चोट लगी थी, जिसके लिए सर्जरी करानी पड़ी थी। यह कोई छोटी-मोटी सर्जरी नहीं थी, बल्कि एक बड़ी और लंबी प्रक्रिया थी। पूरी तरह ठीक होने में 1 से 2 महीने का समय लगेगा।”

उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, “लेकिन नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है। मैं एक हाथ से काफी कुछ कर सकता हूं, जैसे – खाना खा सकता हूं, दांत साफ कर सकता हूं, या खुजली करना। बस एक चीज ऐसी है जिसमें मेरे दोनों हाथ भी कम पड़ते हैं, और वो है आप सबके प्यार को समेटना।”

शाहरुख को यह चोट उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान लगी थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत अमेरिका ले जाया गया। उन्होंने ‘किंग’ की शूटिंग बीच में छोड़ दी और करीब एक महीने का ब्रेक लिया।

बता दें, शाहरुख खान को उनके 33 साल लंबे करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। ‘जवान’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद शाहरुख ने अपने फैन्स के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह चोटिल नजर आ रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं बेहद आभार और विनम्र महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवनभर याद रखूंगा। मैं जूरी, चेयरमैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा। मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का धन्यवाद करता हूं, खासकर साल 2023 के लिए राजू सर, सईद और उनकी ‘जवान’ की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इस अवॉर्ड के लिए मौका दिया।”

Exit mobile version