March 10, 2025
Uttar Pradesh

‘शक्ति रसोई’ ने मेरी जिंदगी बदली, पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद

‘Shakti Rasoi’ changed my life, thanks to PM Modi and CM Yogi

प्रयागराज, 10 मार्च । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाली आरुषि श्रीवास्तव उन महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई हैं जो अपने जीवन में कुछ बेहतर कर बदलाव लाना चाहती हैं। आरुषि आज नगर निगम में शक्ति रसोई चलाकर सिर्फ अपना ही रोजगार नहीं चला रही हैं, बल्कि, इस रसोई के माध्यम से उनके साथ कई महिलाएं भी जुड़ी हैं। जिन्हें सीधे तौर पर रोजगार मिला है। इनमें ज्यादातर वे महिलाएं हैं जो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।

आरुषि ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें घर से बाहर निकलकर काम करना पड़ेगा और शक्ति रसोई का संचालन करेंगी। साल 2020 में आरुषि के पति का निधन हो गया था। जिसके बाद उनके सामने परिवार चलाने से लेकर बेटी की शिक्षा को जारी रखने का संकट पैदा हो गया था।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान आरुषि ने बताया कि साल 2020 में मेरे पति का देहांत हो गया। मेरी तो दुनिया ही लुट गई थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि अब कैसे मैं अपनी बेटी का पालन-पोषण करूंगी, कैसे अब उसकी शिक्षा एक बेहतर स्कूल में होगी। परिवार का खर्च कैसे चलेगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह भी चला रही हैं और शक्ति रसोई से जीवन में काफी बदलाव आया है। मेरी एक बेटी है, जो अच्छे स्कूल में पढ़ रही है। जब मेरे पति का देहांत हुआ था, तब मुझे लगा था कि मैं अब उस स्कूल में बच्ची को नहीं पढ़ा पाऊंगी।

पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार की महिलाओं के लिए योजनाएं नहीं होती, तो शायद में यह सब नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में शिक्षित महिलाओं के पास तो मौके थे, लेकिन हम जैसी महिलाओं के पास अवसर नहीं थे। वर्तमान सरकार महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से कई योजनाएं लेकर आई है।

शक्ति रसोई में काम करने वाली रिया ने बताया कि मुझे यहां पर काम कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं। परिवार की अच्छे से देखभाल हो रही है।

Leave feedback about this

  • Service