April 21, 2025
Entertainment

शालिनी पासी ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की तुलना ‘कृषि दर्शन’ से की

Shalini Pasi compared Kapil Sharma’s comedy show to ‘Krishi Darshan’

मुंबई, 23 अक्टूबर । जानी मानी आर्ट कलेक्टर शालिनी पासी ने कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की तुलना ‘कृषि दर्शन’ से की है। शालिनी पासी हाल ही में रिलीज हुए स्ट्रीमिंग शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आई थीं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील साझा कर इसकी झलक दिखाई।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए रील में शालिनी, कपिल से यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि ‘जब मैंने पहली बार आपका शो देखा तो मुझे अपने दादा-दादी के साथ की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने बताया कि मैं उनके साथ ‘कृषि दर्शन’ देखा करती थ’। इस पर कपिल शर्मा ने बीच में टोकते हुए कहा ‘आपको लगता है कि हमारा शो उस शो जैसा है?’

इस पर शालिनी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘आपके शो ने मुझे मेरे दादा-दादी की याद दिला दी’। कपिल के शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं।

सीजन 2 में देश के सुपरस्टार्स के साथ भारत की समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने का वादा किया गया है। नए सीजन में टी20 विश्व कप विजेता भी शामिल होते नजर आएंगे।

इस बीच बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ काफी हद तक शर्मा के पिछले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसा ही है। शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर शामिल हैं। यह कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।

कपिल शर्मा अपने सह-कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ लंबे समय के बाद वापस आए हैं। साल 2017 में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ अनबन हो गई थी। कपिल ने कथित तौर पर सुनील ग्रोवर को गाली दी थी। झगड़े की वजह से सुनील ने फैसला लिया था कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस नहीं आएंगे।

हालांकि, लंबे समय के बाद दोनों में दोस्ती हो गई है और अब वह दर्शकों के बीच हैं। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े से पहले दोनों ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे हिट शोज में एक साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं।

Leave feedback about this

  • Service