N1Live Entertainment ‘शेरशाह’ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की देश के वीरों की सराहना, बोले- ‘वो हमेशा अलर्ट रहते हैं’
Entertainment

‘शेरशाह’ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की देश के वीरों की सराहना, बोले- ‘वो हमेशा अलर्ट रहते हैं’

'Sher Shah' actor Siddharth Malhotra praised the heroes of the country, said- 'They are always alert'

शेरशाह फिल्म में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने देश की सेवा करने वाली सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि भले ही स्थिति सामान्य बन जाए, मगर वे हमेशा अलर्ट रहते हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा ने भी देश की सेना के प्रति आभार जताया।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है, “शोर कम हो जाने पर भी उनकी सतर्कता बनी रहती है। भारतीय सशस्त्र बल धैर्य, शालीनता और अटूट संकल्प के साथ नेतृत्व करते हैं। आपकी वीरता और धैर्य को सलाम। देश आपके प्रति कृतज्ञ है।“

वहीं, सेना को सलाम करते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, “देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना को सलाम और कृतज्ञता।”

इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का भी नाम शामिल है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और जवानों की सराहना की।

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो शामिल है, वहीं आदमपुर वायुसेना अड्डे पर योद्धाओं के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी की फोटो भी है। पोस्ट के आखिर में एक तस्वीर है, जिसमें ‘भारत माता की जय’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘न्याय मिला’ लिखा हुआ है।

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ”पूरा देश एकजुट है और दुनिया को यह साफ संदेश दे रहा है कि जब बात आतंकवाद की होगी, तो भारत एक ही भाषा में बोलेगा। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं, जहां हर धर्म को बराबरी का सम्मान मिलता है। हमारे बहादुर सैनिक, पुरुष और महिलाएं दोनों, हमें हर खतरे से बचाते हैं। हम हमेशा के लिए भारतीय सेना और उनके परिवारों के ऋणी हैं। भारत हमें अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा है। जय हिंद!”

Exit mobile version