March 26, 2025
National

कुणाल कामरा से अपने तरीके से न‍िपटेंगे शिवसेना कार्यकर्ता : संजय गायकवाड़

Shiv Sena workers will deal with Kunal Kamra in their own way: Sanjay Gaikwad

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक वीडियो के माध्यम से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को टारगेट करने पर शिवसेना नेता भड़क गए हैं। मंगलवार को शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ ने कहा कि कुणाल कामरा को मस्ती चढ़ी है। उनकी मस्ती हमारे महाराष्ट्र के सैनिक उतारेंगे।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने कहा कि कुणाल कामरा पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। कॉमेडी शो के माध्यम से वह लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। उनके खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन हमारी सेना अपने तरीके से जवाब देगी।

उधर, कुणाल कामरा ने अपने बयान को महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार के एक पूर्व बयान के साथ जोड़ा है। कुणाल कामरा ने कहा है कि जो मैंने कहा वह तो अजीत पवार भी कह चुके हैं। कुणाल कामरा के इस बयान पर जब शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि अजित पवार का बयान राजनीतिक था। कुणाल कामरा उनसे अपनी तुलना कैसे कर सकता है। उन्हें बहुत मस्ती चढ़ी है, उनकी मस्ती हमारे महाराष्ट्र के सैनिक उतारेंगे।

शिवसेना नेता ने कहा कि अजित पवार का नाम लेकर वह बचना जरूर चाहते होंगे। कानूनी कार्रवाई के साथ ही हमारे कार्यकर्ता अपने हिसाब से उनसे निपटेंगे। नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की भाजपा विधायक की मांग पर शिवसेना नेता ने कहा कि हम किसी के खाने पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते। लेक‍िन सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्‍मान करना चाह‍िए। कोई ऐसा काम नहीं करना चाह‍िए, ज‍िससे क‍िसी की श्रद्धा, आस्‍था व व‍िश्‍वास को चोट पहुंचे।

Leave feedback about this

  • Service