N1Live National शिवपाल यादव का बयान सपा की असलियत को उजागर करता है : बृजलाल
National

शिवपाल यादव का बयान सपा की असलियत को उजागर करता है : बृजलाल

Shivpal Yadav's statement exposes the reality of SP: Brijlal

लखनऊ, 6 अप्रैल । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि शिवपाल यादव का बदायूं में वोट न देने पर हिसाब-किताब कर धमकाने की बात करना सपाई असलियत को उजागर करता है।

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का बदायूं में वोट न देने पर हिसाब-किताब कर धमकाने की बात करना सपाई असलियत को उजागर करता है। बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ, जिसमें वह वोट न देने वाले लोगों से हिसाब-किताब करने की बात कहकर धमकाने का काम कर रहे हैं। इससे यह बात तो बिलकुल साफ है कि ‘अपराधी, माफिया और दंगाई सपा के घर जमाई।’

बृजलाल ने कहा कि चुनाव के बाद सपा का हिसाब-किताब कैसा होता है, यह किसी से छिपा नहीं है। 2004 के लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की नृशंस हत्या किसी से छिपी नहीं है। कन्नौज में अखिलेश यादव के सामने ही भाजपा उम्मीदवार के टुकडे़-टुकडे़ करने की बात करने वाले नेता को भी सपा प्रमुख का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने आगे कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि सपा नेता ऐसा बोल रहे हैं। इनकी हरकतों को जनता ने देखा और झेला है। 2022 के विधानसभा चुनाव में हर जिले में इनका कम से कम एक उम्मीदवार अपराधी या इलाके का प्रसिद्ध गुंडा रहा है। 2022 के चुनाव के परिणाम के पहले ही किस प्रकार सपा के नेताओं ने पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाई, यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि दंगाई इमरान मसूद सहारनपुर से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार हैं। कैराना में गैंगस्टर और पलायन के जिम्मेदार रहे नाहिद हसन सपा-कांग्रेस गठबंधन के शैडो कैंडिडेट हैं। बहन तो बस नाम के लिए लड़ रही हैं। इंडी गठबंधन ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ की पैरोकार है। प्रदेश की जनता भी 2014 से इंडी ब्लॉक का लगातार इलाज कर रही है। इस बार भी जनता इन सपाईयों की बदज़ुबानी और अराजकतावादी सोच को ताले में बंद कर देगी।

Exit mobile version