N1Live National मध्य प्रदेश में थाने में सुंदरकांड पाठ को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी
National

मध्य प्रदेश में थाने में सुंदरकांड पाठ को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी

Show cause notice issued in Madhya Pradesh police station regarding Sunderkand lesson

भोपाल, 19 जुलाई । मध्य प्रदेश में अब सुंदरकांड पर हंगामा मच गया है। थाने में हुए सुंदरकांड को कांग्रेस ने गैरकानूनी बताया है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने थाना प्रभारी को अब कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि थाने में हुए सुंदरकांड के विरोध में संबंधित थाना प्रभारी पर एक्शन लेने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था। इसे लेकर कमिश्नर ने बताया कि सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने पर जांच होगी कि यह अनुमति किस आधार पर दी गई।

उन्होंने आगे बताया कि थानों में मंदिर और मजारें हैं, उसमें कई बार इस तरीके के आयोजन होते हैं, इनमें निजी व्यक्तियों को अनुमति नहीं होती है। इसे लेकर थाना प्रभारी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। और उनसे पूछा गया कि किस आधार पर अनुमति दी है।

बता दें कि शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से मुलाकात की थी। कांग्रेस नेताओं ने भोपाल के अशोका गार्डन थाने के एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

दरअसल, गुरुवार को जब कांग्रेस नेता अशोका गार्डन थाने गए तो वहां सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। कांग्रेस नेताओं ने सरकारी थाने में सुंदरकांड का पाठ होने का विरोध करते हुए इसे गैरकानूनी बताया था।

Exit mobile version