N1Live National श्रीराम देशवासियों के लिए आदर्श, भारत विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर : प्रवीण खंडेलवाल
National

श्रीराम देशवासियों के लिए आदर्श, भारत विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर : प्रवीण खंडेलवाल

Shri Ram is an ideal for the countrymen, India is on the path to becoming a world leader: Praveen Khandelwal

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि श्री राम देशवासियों के लिए आदर्श हैं। पीएम मोदी की सरकार श्री राम के आदर्श पर चलकर भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर है।

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर हम सभी के लिए आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। जिस तरह से अयोध्या में मंदिर का अब पूरी तरह से विकास हुआ है, वह न सिर्फ हमारे सामाजिक सिस्टम को, बल्कि हमारे धार्मिक और आर्थिक सिस्टम को भी मजबूत कर रहा है। राम मंदिर भारत को ज्यादा आत्मविश्वास और तरक्की की ओर ले जा रहा है। देशवासियों के लिए श्री राम आदर्श हैं।

एसआईआर पर भाजपा सांसद ने कहा कि चाहे अखिलेश यादव हों या दूसरी विपक्षी पार्टियां, जैसे-जैसे देश आगे बढ़ रहा है, उनका एकमात्र तरीका आरोप लगाना और झूठी कहानियां गढ़ना हो गया है। एसआईआर की सच्चाई सामने आएगी, तो यह साफ हो जाएगा कि इन पार्टियों ने अपने फायदे के लिए वोटर लिस्ट में घुसपैठियों को कैसे शामिल किया। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के पक्के इरादों से, देश से हर घुसपैठिए की पहचान करने और उसे बाहर निकालने का पूरा कमिटमेंट है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि संजय राउत सनातन परंपराओं के सच्चे अनुयायी नहीं हैं। नहीं तो ‘जय श्री राम’ से किसी को आपत्ति क्यों होगी? भगवान श्रीराम हमारी आत्मा और जीवन शक्ति हैं। ऐसे बयानों का कड़ा विरोध होना चाहिए और इनका मजबूती से मुकाबला किया जाना चाहिए। संजय राउत ने करोड़ों भक्तों की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने कहा कि 2025 ने हमें सिखाया कि चुनौतियों के बीच भी संकल्प और संवाद से समाधान संभव है। व्यापार, समाज और राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हम नए वर्ष की ओर आशा और विश्वास के साथ कदम बढ़ा रहे हैं। नव वर्ष से अपेक्षा है कि यह व्यापार, रोजगार और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को नई गति देगा। प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम, सबल एवं सशक्त नेतृत्व में ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘लोकल फॉर ग्लोबल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ईमानदार उद्यमिता को मजबूती मिले, यही हमारी कामना है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जापान को पीछे छोड़ा है, जल्द ही भारत विश्व की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनेगा।

Exit mobile version