April 7, 2025
Entertainment

सिमी ग्रेवाल ने दिल्ली पॉल्यूशन पर शेयर किया मजेदार ‘ब्लैक पैरट’ जोक

Simi Grewal shares funny ‘Black Parrot’ joke on Delhi pollution

मुंबई, 20 नवंबर । देश की राजधानी नई दिल्ली में एयर पॉल्यूशन खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है। फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने पॉल्यूशन को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार जोक शेयर किया है।

बता दें कि सिमी ग्रेवाल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अक्सर अपनी बातें शेयर करती रहती हैं। मशहूर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स हैंडल पर एक मजेदार जोक शेयर किया है। शेयर पोस्ट में तीन तोते बैठे नजर आ रहे हैं, इसमें एक तोता ब्लैक और दो ग्रीन कलर के हैं। ब्लैक तोता कहता है “मेरा यकीन करो मैं कौवा नहीं हूं, मैं बस दिल्ली से आया हूं।“ (मैं इतना काला दिल्ली पॉल्यूशन की वजह से हो गया हूं।)

अभिनेत्री की पोस्ट को एक घंटे के अंदर 4500 लोगों ने देखा। लगभग 1500 लोगों ने लाइक और 203 लोगों ने रीपोस्ट क‍िया। अभिनेत्री की पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वास्तव में पॉल्यूशन के खिलाफ यह बहुत बड़ा व्यंग्य है। बता दें कि नई दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 तक पहुंच गया है। प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो वह फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार सुंदरी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में 1980 में आई कर्ज भी शामिल है। फिल्म में सिमी के साथ लीड रोल में ऋषि कपूर और टीना मुनीम थे। सुभाष घई के निर्देशन में तैयार फिल्म में अभिनेत्री के विलेन किरदार को काफी पसंद किया गया था।

इसके अलावा अभिनेत्री की हिट लिस्ट में ‘चलते-चलते’, ‘अहसास’, ‘कभी-कभी’ समेत अन्य शानदार फिल्में भी हैं।

Leave feedback about this

  • Service