December 27, 2025
National

सीतापुर: वर्चस्व की जंग में पिता-पुत्र की निर्मम हत्या, डबल मर्डर से दहशत

Sitapur: Father and son brutally murdered in a battle for supremacy, double murder creates panic

सीतापुर जिले में शुक्रवार देर शाम वर्चस्व की जंग में पिता-पुत्र का सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। पंचायत भवन के पास हुई हत्या की इस जघन्य वारदात से गांव में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच महज 24 घंटे पहले ही विवाद हुआ था। वहीं कुछ समय पहले हुए डबल मर्डर के मामले को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। अब इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मातिनपुर निवासी 65 साल के छोटे उर्फ अख्तर खान और उनके पुत्र मैसर खान को हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह और सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी घटनास्थल पहुंचे और गहनता से जांच की। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर तैनात कर दी गई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इस हत्या से ठीक 24 घंटे पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। सूत्रों के अनुसार उस समय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय केवल खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया था। अगर पुलिस ने समय रहते विवाद को जड़ से खत्म करने की कोशिश की होती, तो शायद यह सनसनीखेज वारदात टाली जा सकती थी।

उधर, घटना को लेकर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि इसमें रंजिश का मामला सामने आया था। पहले दो लोगों की हत्या हुई थी। मामला इसी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service