झारखंड के पलामू जिले की पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के लिए काम करने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। झारखंड और बिहार में हाईवे प्रोजेक्ट्स की साइट पर हमला करने और पूर्व में चाईबासा एवं पलामू जेल में फायरिंग की घटनाओं में इन अपराधियों का हाथ रहा है। झारखंड के कारोबारियों से रंगदारी मांगने और वसूलने के मामलों में भी इनकी संलिप्तता रही है।
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
इन अपराधियों में बिहार के औरंगाबाद का एनटीपीसी थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार, गया के कोतवाली थाना क्षेत्र का अमित कुमार शर्मा, इसी जिले के मानपुर का सौरभ सिंह, गढ़वा के भवनाथपुर का रहने वाला अमित कुमार चौधरी, इसी जिले के मंझियांव का धर्मेंद्र कुमार पांडेय और पलामू के सदर थाना क्षेत्र का समीर अंसारी शामिल हैं।
बताया गया कि पलामू के कई कारोबारियों से सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर रंगदारी की मांग की की जा रही थी। इन मामलों की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह से जुड़े कुछ अपराधी यहां मौजूद हैं। पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इन अपराधियों में धर्मेंद्र कुमार पांडेय 2007-08 में पलामू सेंट्रल जेल और 2019 में चाईबासा जेल फायरिंग में शामिल था। अपराधियों ने पूछताछ में बिहार के औरंगाबाद में भारत माला प्रोजेक्ट और झारखंड में कंस्ट्रक्शन साइट पर हमले में शामिल रहने की बात स्वीकार की है।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर तंजीलुल मनान, ऋषिकेश दुबे, संगीता कुमारी झा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
–