N1Live National आज तक हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला : प्रधान सतपाल सिंह
National

आज तक हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला : प्रधान सतपाल सिंह

Till date we have not received anything except assurance: Pradhan Satpal Singh

देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के बाद एक बार फिर से जाट समुदाय को आरक्षण दिलाने के मुद्दे को लेकर चर्चा अपने चरम पर है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी पर अब अंतरराष्ट्रीय दूहन खाप के प्रधान सतपाल सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण को लेकर आज तक हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। हमें आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। हमारा प्रतिनिधिमंडल कई बार इसे लेकर सरकार से मुलाकात कर चुका है। अब जब केजरीवाल ने इस संबंध में बयान दिया है, तो हमारे दिल में एक नई उम्मीद जगी है कि कोई है, जो हमारे लिए आवाज उठाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि आप मुझे वोट दो या ना दो। लेकिन, मैं आपके हित के लिए आवाज उठाता रहूंगा। हमारी मांग थी कि दिल्ली में आरक्षण की नीतियों में बदलाव किया जाए। हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी हमारे लोगों को आरक्षण दिया जाए। लेकिन, यहां गौर करने वाली बात है कि केजरीवाल ने खुद ही हमारे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि जाट समुदाय के साथ अन्याय हुआ है। लेकिन, अब हम आगे ऐसा होने नहीं देंगे। मैं जाट समुदाय के मुद्दों को उठाने का काम करूंगा।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जब कई महीनों तक किसान भाई दिल्ली की सीमा पर बैठे रहे, तो अरविंद केजरीवाल ने किसानों की बहुत मदद की। उन दिनों अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किसानों की हर जरूरतों को पूरा किया। उन्होंने किसानों की बिजली, पानी से लेकर सभी जरूरतों की पूर्ति की।

उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो लगे ही रहते हैं। मैं किसी राजनीतिक दल का नेता नहीं हूं। मैं खाप से जुड़ा हुआ हूं। लेकिन, भाजपा के लोगों से सिर्फ इतना ही पूछना चाहूंगा कि आपने आज तक जाट समुदाय के लिए क्या किया?

Exit mobile version