March 31, 2025
National

ऋषिकेश में दिल्ली से आए छह पर्यटक गंगा नदी में बहे, चार सुरक्षित, दो लापता

Six tourists from Delhi washed away in river Ganga in Rishikesh, four safe, two missing

ऋषिकेश, 28 अप्रैल उत्तराखंड के ऋषिकेश में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से आए 8 में से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत मस्तराम बाबा घाट पर गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव में बह गए, जिसमें 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। अभी भी एक पुरुष और एक महिला लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक रविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू किए गए चार पर्यटक को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इनमें से एक युवती पत्थरों से टकराने से घायल हो गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी पर्यटक आपस में परिचित और दोस्त हैं। लापता महिला एसबीआइ बैंक की कर्मचारी और युवक कॉलेज का छात्र है।

Leave feedback about this

  • Service