नई दिल्ली, 25 मई । लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली,ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर जोर-शोर से मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 11 प्रतिशत के लगभग (10.82 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया जा चुका है।
सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम मतदान ओडिशा में दर्ज किया गया है जहां सुबह 9 बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है।
अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 12.33 प्रतिशत झारखंड में 11.74 प्रतिशत, बिहार में 9.66 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 8.89 प्रतिशत, राजधानी दिल्ली में 8.94 प्रतिशत और हरियाणा में 8.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 10.15 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 9.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली में 8.99 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 8.88 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 8.82 प्रतिशत, चांदनी चौक में 7.83 प्रतिशत और नई दिल्ली में 7.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर विहिप की प्रचार टोली से जुड़े एक कार्यकर्ता राज चावला के बारे में यह जानकारी दी कि अपने पिताजी का शव घर पर होने के बावजूद उन्होंने पहले मतदान किया फिर अपने पिताजी का अंतिम संस्कार किया।
विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रचार टोली के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राज चावला ने आज शायद एक नया इतिहास रचा। जब पिताजी का शव घर में था तो भी उन्होंने पहले मतदान किया फिर संस्कार किया। उनके पूज्य पिता श्री की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि तथा उनके राष्ट्र प्रेम व लोकतंत्र में निष्ठा को नमन्…”